Jamshedpur : सिंगापुर घूमने गया व्यवसायी परिवार, घर से हो गई दो करोड़ की चोरी !

jamshedpur ghar se 2 crore ki chori

सार
साकची राजेंद्रनगर निवासी और इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यवसायी अजय मोदी के घर से दो करोड़ की चोरी हो गई। इसमें 60 लाख रुपये नगद और करीब डेढ़ करोड़ के…

Jamshedpur :  साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कारोबारी अजय मोदी के घर में गहने और कैश मिलाकर करीब 2 करोड़ 10 लाख की चोरी की है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है और सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मकान मालिक व्यवसायी अजय मोदी बीते 29 सितंबर को बेटे के पास सिंगापुर गए थे. सोमवार सुबह वापस लौटने पर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा का ताला टूटा हुआ था, जिसमें रखे करीब डेढ़ करोड़ के जेवर और 50 से 60 लाख नकद गायब (crores of jewelry theft in Jamshedpur) मिले. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

घटना के बारे में पीड़ित अजय मोदी ने बताया कि उनके मकान में बहरागोड़ा का रसोइया साथ में रहता था. 29 सितंबर को घर से वो दिन के 2.30 बजे ताला बंद करके निकले थे. इसके पहले रसोइया को इसकी जानकारी दे दी थी और कहा गया था कि वापस लौटने पर ही घर पर आना. व्यवसायी को आशंका है कि इस घटना को रसोइया की मदद से ही अंजाम दिया गया है. चोरों ने मकान के सभी पांच कमरे की तलाशी ली है और सिर्फ नकदी और जेवर पर ही अपना हाथ साफ किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *