बॉयफ्रेंड को लेकर मेले में महासंग्राम, मौके से लड़का हुआ फरार !

palamu disneyland mela me ladai

सार
बॉयफ्रेंड को लेकर पलामू के डिज्नीलैंड मेला में जमकर मारपीट हुई. दो लड़कियां और उनकी सहेलियां आपस में भिड़ गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पलामू जिले में आयोजित मेले में लड़कियों के दो गुट में शनिवार की रात जमकर हाथापाई हुई। मामला बॉयफ्रेंड के उपर अधिकार को लेकर विवादास्पद हो गया। हालांकि लड़कियों को उलझता देख मौके से लड़का फरार हो गया लेकिन पूरे मामले को लेकर लगभग दो घंटे तक मेले में कौतुहूल बना रहा।

इस सम्बन्ध में टीओपी के प्रभारी रेवा शंकर राणा ने बताया कि एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड और सहेलियों के साथ मेले में घूम रही थे। उसी दौरान लड़कियों का एक दूसरा गुट वहां पहुंचा और उसने हाथापाई शुरू कर दी। मामला पहले तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ।

फिर दोनों लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बताकर भिड़ गईं। मामला बढ़ता देख लड़का वहां से भाग निकला पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ हंगामा कर रही लड़कियों को बाद में समझाकर घर भेज दिया।

करीब 15 मिनट तक मेले में अफरातफरी का माहौल रहा. बाद में पुलिसकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में मारपीट को शांत करवाया गया. दोनों लड़कियों का कौन थी अभी उसका पता नहीं चला है. टीओपी प्रभारी रेवा शंकर राणा ने बताया कि बॉयफ्रेंड को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, पुलिस ने मामले को शांत करवाया है. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *