रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया. भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो , जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए हैं.
ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए हैं. सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था. आखिरकार स्पीकर ने इन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया.
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज हंगामेदार रहा. विपक्षी दल बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने आखिकरकार बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित कर दिया. उन्होंने इन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया.