गजब का चोर! चोरी के पैसों से कराता था गरीब लड़कियों की शादी और गांव का विकास

ghaziabad ka robbinhood chor

Viral News :  यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो चोरी तो करता है लेकिन समाज के हित के लिए करता है। यह चोर इतना शातिर और टेक्निकल है कि यह केवल उन्हीं पैसों पर हाथ डालता जो काला धन हो और चोर के खिलाफ कोई मुकदमा भी दर्ज न करा सके। यू कहे तो किक फिल्म की सलमान की स्टाइल चोर चोरी के वारदात को अंजाम देता था।

जानिए किस कदर चोरी करता था फिल्मी चोर
भ्रष्टाचार व मंत्रियों को लूट कर गरीब बच्चों की इलाज में पैसा खर्च करने वाला एक ऐसा ही अपराधी इरफान उर्फ उजाले को कविनगर थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि इसकी पत्नी बिहार के एक जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष है और यह अलग-अलग राज्यों में चोरी किया करता था। यह उन राज्यों के उन जगह पर चोरी किया करता था जहां पर या तो ब्लैक मनी हुआ करता था या मंत्री विधायक के द्वारा ब्लैक मनी पर अपना हाथ साफ करता था ताकि इसके खिलाफ कोई भी कंप्लेंट कोई ना करा सके। इतना ही नहीं उसने बताया कि चोरी किए हुए पैसों से वह अपने गांव के विकास कार्यों में खर्च करता था। गांव में रोड लाइट लगवाना हो या सोलर लाइट ये सभी जरुरते उन्हीं पैसों से पूरी करता था।

चोरी के पैसों से गरीब लड़कियों की करता था शादी
वह गरीब परिवार की लड़कियों को शादी कराया करता था जहां एक तरफ अलग अलग राज्य में चोरी के लगभग 26 मुकदमे इरफान उर्फ उजाले पर दर्ज है। वहीं, आज कवि नगर थाना पुलिस ने इसे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चलते हुए गिरफ्तार किया है इरफान उर्फ उजाले को रोबिन्हुड भी कहा जाता है ।

लॉक घरों पर रहती थी नजर
उसे जहां कहीं पर भी लॉक घर नजर आ जाता था, वह खिड़की या दरवाजा आदि तोड़कर अंदर घुस जाता था। इसके बाद वहां से जूलरी, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाता था। पूछताछ मे उसने दिल्ली एनसीआर के अलावा यूपी और पंजाब में भी वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News