बड़कागांव में जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस पर गिरा 11 हज़ार वोल्ट बिजली तार, एक की मौत 8 घायल !

HAZARIBAGH BARKAGAON NEWS

सार
हजारीबाग बड़कागांव थाना क्षेत्र से बेहद ही दुःखद खबर आ रही है। ईद उल मिलादुन्नबी के मौके पर निकाली गई जोलूस ए मोहम्मदी के दौरान 11000 हजार वोल्ट के जद में 8 लोग के आजाने से बड़ा हादसा हो गया ।

Hazaribagh Big Accident: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत छवनिया गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार पर्व के दिन पूर्वाहन निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान छवनिया गांव में साउंड बॉक्स के 11 हजार वाट के तार में सट जाने के कारण जुलूस में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक छवनिया गांव निवासी 35 वर्षीय मो. नियामत है। घायलों को तत्काल स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।

इलाके में गमगीन माहौल
हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। जुलूस में शामिल लोग फौरन घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं मृतक का शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। मृतक के परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

11 हजार वाट के तार से सट गया चोनगा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छवनिया गांव में निकले जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान एक ट्रैक्टर पर कई साउंड बॉक्स और चोनगा लगा हुआ था। गांव के ट्रांसफार्मर के पास रास्ते में पानी जमा होने के कारण ट्रैक्टर दाहिनी ओर ट्रांसफार्मर के के नजदीक से गुजर रहा था कि उसका साउंड बॉक्स और चोनगा 11 हजार वाट के तार से सट गया। इससे पूरे ट्रैक्टर में करंट प्रवाहित हो गया। ट्रैक्टर पर सवार लोग इसके चपेट में आ गए। करंट के कारण ट्रैक्टर के पहिए का टायर भी जल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News