सार
मोतिहारी में बुधवार शाम एक ज्वेलरी शॉप में 2 करोड़ की डकैती हुई। बदमाशों ने इस वारदात को 2 मिनट में अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। इसमें साफ दिख रहे हैं कि शाम 5 बजकर 32 मिनट पर 8 बदमाश दुकान में दाखिल हुए। दुकान में घुसते ही वो फायरिंग करने लगे।
Bihar Crime News : जिले के एक ज्वेलरी दुकान में बुधवार की देर रात को 2 मिनट में दो करोड़ रुपए के आभूषण लूटकर अपराधी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसते ही फायरिंग करने लगे. अंदर आने के बाद दुकान में बैठे ग्राहकों को डराया. फिर दुकान मालिक के 2 बेटों को गोली मारी और एक बोरी में करीब 2 करोड़ के गहने और कैश लेकर फरार हो गए. दोनों घायलों का इलाज जारी है. दुकान मालिक ने डकैतों से कहा कि आप को जो ले जाना है ले जाओ, लेकिन गोली मत मारना. इसके बाद हालात बिगड़ता देख दुकान मालिक ने जैसी ही अपनी पिस्टल निकाली. अपराधियों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी.
पूरी लूट की घटना का सीसीटीवी में फुटेज आया है। बता दें कि बदमाशों ने इस वारदात को 2 मिनट में अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है। इसमें साफ दिख रहे हैं कि शाम 5 बजकर 32 मिनट पर 8 बदमाश दुकान में दाखिल हुए। दुकान में घुसते ही वो फायरिंग करने लगे। अंदर आने के बाद दुकान में बैठे ग्राहकों को डराया। फिर दुकान मालिक के 2 बेटों को गोली मारी। और एक बोरी में करीब 2 करोड़ के गहने और कैश लेकर फरार हो गए।
वहीं CCTV के आधार पर चकिया के डीएसपी संजय कुमार दल बल के साथ पहुंचकर जांच कर रहे है। सीसीटीवी में आयी तस्वीर में घटना को स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है। छह की संख्या में आये अपराधियों ने अत्याधुनिक पिस्टल से गोली बारी करते हुए लूट की घटना अंजाम दिया है। घटना स्थल से पुलिस नें चार गोली और दो खोखा को बरामद किया है। घटना के तत्काल बाद घायल दोनों व्यवसायी भाईयों को चकिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के निजी अस्पताल में भेजा गया है।
घटना की जानकारी देते हुए घायल व्यवसायी वार्ड पार्षद पवन सरार्फ का भाई विक्की कुमार सरार्फ ने बताया कि पांच छह की संख्या में अपराधियों ने दुकान में घुसने के साथ गोली चलाना शुरु कर दिया साथ ही लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। घायल हालत में दोनों भाईयों का इलाज मोतिहारी में किया जा रहा है।