सार
सोशल मीडिया पर बिहार के बेटे सोनू कुमार का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई में मदद की गुहार लगाता नजर आया था। वीडियो वायरल होने के बाद एक्टर सोनू सूद ने बच्चे की मदद का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने सोनू के स्कूल में एडमिशन करानी की जानकारी साझा की थी। अब सोनू सूद पर बिहार के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बड़ा आऱोप लगाया है।
Bihar : अभिनेता सोनू सूद ट्विटर पर लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं, अब उन्होंने बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले ‘वायरल बॉय’ सोनू कुमार की मदद की बात कही है. हालांकि, इस पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोनू सूद को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि नेताओं की तरह फरेब न करें.
सोनू कुमार उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने नालंदा के बिगहा गांव में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से बिना हिचके कह दिया था ‘सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए…गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं…’.
उनका यह वीडियो इसके बाद वायरल हो गया था. इस दौरान सोनू कुमार ने सीएम नीतीश से ये भी कहा था कि उनके पिता जो भी कमाते हैं, उसे वह शराब में उड़ा देते हैं. इस वीडियो के बाद बिहार में शराबबंदी के नीतीश के दावे की भी पोल खुल गई थी.
सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न CBSE अफलिअटेड है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है।
वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते? pic.twitter.com/vyJ90d1LYK
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 20, 2022
पप्पू यादव आखिर सोनू सूद पर क्यों तिलमिलाए?
पप्पू यादव ने सोनू सूद पर लगाया धोखा देने का आरोप
सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही हो रही है। लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने जब लिखा कि बिहार आपको कभी नहीं भूलेगा सोनू सूद भाई, तो ऐक्टर ने जवाब दिया- बिहार में दिल बसता है। इसी बीच आज पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोनू सूद पर धोखा देने का आऱोप लगाया है। उन्होंने जिस स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराया गया है। उसे बिना मान्याता प्राप्त स्कूल बताया है।
ट्वीट में लिखी ये बात
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि, सोनू सूद कम-से-कम इस बच्चे के साथ फरेब न करें! सोनू सूद ने ऐसे स्कूल में सोनू का एडमिशन की घोषणा कर लहर लूट रहे थे।जो न सीबीएसई संबद्धता है,न कोई वेबसाइट है। मात्र आठवां तक वहां पढ़ाई होती है। वह अभिनेता होकर नेता की तरह ठग रहे हैं। @SonuSood जी आप अपने बच्चे का यहां नामांकन कराते?सोनू सूद ने सोनू कुमार का जिस स्कूल में एडमिशन कराया है। उसे लेकर विवाद हो खड़ा हो गया है।
सोनू की जीवटता ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था की खोल दी पोल
वहीं, राजू दानवीर ने कहा कि सोनू की जीवटता ने आज बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. कुछ लोग दो हजार रुपये का खैरात लेकर आए थे, लेकिन पप्पू यादव के निर्देश पर हमने उन्हें गोद लिया है और आजीवन उनकी पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. सोनू की पढाई चंद पैसों की राजनीति से नहीं, सेवा भाव से की गई मदद है. दानवीर ने कहा कि बिहार में अगर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है तो शिक्षा से माफिया और भ्रष्टाचार को दूर करना होगा.