Viral Video : हवाई जहाज में सफर करना अब पहले के मुकाबले काफी कम लागत हो गया है. पहले जो लोग सोचते थे कि क्या वो कभी प्लेन में सफर कर पाएंगे, वो भी अब हवाई जहाज में आराम से सफर कर रहे हैं. वैसे हवाई जहाज में खाने-पीने की चीजें ले जाने की मनाही होती है. आपको जो भी चीज चाहिए, आपको प्लेन के अंदर ही उपलब्ध करवाई जाती है. हालांकि प्लेन में शराब या सिगरेट पीना और गुटखा आदि खाना मना होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गुटखा थूकने के लिए प्लेन की खिड़की खुलवाने लगता है. यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है, जिसे देखने के बाद आप हंसने लगेंगे !
वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेन के अंदर ढेर सारे लोग अपनी-अपनी सीटों पर बैठे हुए हैं. इस बीच एक शख्स खैनी मलते हुए महिला क्रू मेंबर को बुलाता है और उससे प्लेन की खिड़की खोलने को कहता है. अभी एयरहोस्टेस उससे कुछ पूछती कि उससे पहले ही व्यक्ति बता देता है कि उसे गुटखा थूकना है. यह सुनकर एयरहोस्टेस तो ठहाके लगाकर हंस ही देती है, साथ ही वो शख्स और आसपास बैठे हुए लोग हंसने लगते हैं. असल में यह वीडियो मजाकिया तौर पर बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. ये तो आप जानते ही होंगे कि प्लेन में खिड़की नहीं खुलती, क्योंकि जहां खिड़की खुली कि सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाएगी.