झारखण्ड : धनबाद में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अपने सिंह मेंशन आवासीय कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और उनके रिश्तेदार हर्ष सिंह पर वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान और अमन सिंह को संरक्षण देने का आरोप लगाए थे.
वहीं अब बीजेपी नेत्री की प्रेसवार्ता के बाद गैगस्टर प्रिंस खान ने पलटवार करते हुए वीडियो जारी किया है. वीडियो में BJP नेत्री रागिनी सिंह को धमकी दी है. साथ ही भाजपा नेत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक और उनके रिश्तेदार को बदनाम ना करने की बात वीडियो में कही है.
वीडियो में गैंगस्टर प्रिंस खान ने कहा है कि उसके खिलाफ बयानबाजी न करें, नही तो 70-80 के दशक याद दिला दी जाएगी. जिस तरह से उनके ससुर सूर्यदेव सिंह बैंक मोड़ ओवरब्रिज से छुपकर पार होते थे, उसी तरह इन लोगों को भी पार करना पड़ेगा और उन्हें वापस बलिया भेज देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम बदले के लिए लड़ रहे हैं. अब जंग लड़ने के लिए रंगदारी मांग रहे हैं !