सार
मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp सर्विस कुछ देर पहले ही बंद हुई है। जैसे ही व्हाट्सअप का सर्वर डाउन हुआ। ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा। फेसबुक या मेटा कंपनी की ओर से अभी कोई इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Whatsapp server down : दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp का सर्वर डाउन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp सर्विस कुछ देर पहले ही बंद हुई है। जैसे ही व्हाट्सअप का सर्वर डाउन हुआ। ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप मंगलवार को भारत सहित कई देशों में यूजर के लिए डाउन हो गया है। लोगों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने और मैसेज प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैकर्स के अनुसार कई अन्य देशों ने भी व्हाट्सएप के साथ इस मुद्दे दिक्कतें आ रही है। डाउनडेटेक्टर के अनुसार, 70 प्रतिशत व्हाट्सएप यूजर्स ने संदेश भेजने में समस्या की सूचना दी, जबकि 24 प्रतिशत को सर्वर कनेक्शन में समस्या थी और 7 प्रतिशत ने कहा कि वे ऐप के मुद्दों का सामना कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक Whatsapp की सेवाएं बीते 30 मिनट से बंद है और किसी भी तरह के मैसेज आना पूरी तरह से बंद हो गया है। Whatsapp का सिस्टम क्रैश हो गया है और कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि इसे कब तक ठीक कर लिया जाएगा। मेटा के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि भारत सहित यूरोप, दक्षिण एशिया व मध्य पूर्व में भी Whatsapp की सेवाएं प्रभावित हुए है और जल्द ही सर्वर को ठीक कर लिया जाएगा।
पिछले साल 4 अक्टूबर को 6 घंटे बंद रही थी सर्विस
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म 4 अक्टूबर, 2021 को करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे, जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था और कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे। दुनियाभर में फेसबुक के 2.85 अरब मंथली एक्टिव यूजर हैं। वहीं वॉट्सऐप के 2 अरब और इंस्टाग्राम के 1.38 अरब यूजर हैं।