सार
चीन (China) में मौजूद एशिया की सबसे लंबी नदी के सूखने के चलते 600 साल पुरानी तीन बौद्ध प्रतिमाएं (Buddhist statues) सामने आईं हैं. यह तीनों बौद्ध प्रतिमाएं फोएलियांग (Foyeliang) द्वीपीय इलाके के सबसे ऊंचे हिस्से में मौजूद हैं.
यूरोप के बाद अब चीन भीषण गर्मी से तबाह है। चीन के कई शहरों में तापमान की बढोतरी नित दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। तेजी से बढ़ रहे तापमान की वजह से चीन ने साल का पहला राष्ट्रीय सूखा अलर्ट भी जारी किया है। गर्मी की वजह से चीन की कई नदियां भी सूख रही हैं। इस बीच एशिया की सबसे बड़ी नदी भी लगभग तीन चौथाई सूख चुकी है। यांग्तजी नदी के गिरते जलस्तर के कारण चीन के दक्षिण पश्चिम शहर चोंगकिंग में एक जलमग्न द्वीप और उस पर बौद्ध मूर्तियां मिली हैं।
600 साल पुरानी हैं बौद्ध मूर्तियां ये तीनों बौद्ध मूर्तियां एक चट्टान में बड़ी खूबसूरती से तराशी गईं हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक ये मूर्तियां लगभग 600 साल पुरानी हो सकती हैं। ये मूर्तियां फोयेलियांग नामक द्वीप चट्टान के पाई गईं, जिन्हें शुरू में मिंग और किंग राजवंशों के दौरान निर्मित के रूप में पहचाना गया था। इनमें से एक में कमल के आसन पर बैठे एक साधु को दर्शाया गया है।
बता दें कि चीन में पिछले करीब 70 दिनों से भयंकर Heat Wave चल रहा है. इसलिए अब चीन के अधिकारियों पर आर्टिफिशियल बारिश करवाने का दबाव बनाया जा रहा है. चीन में पिछले 12 दिन से तापमान के 40 डिग्री पहुंचने की चेतावनी दी जा रही है और इसे लेकर लगातार रेड अलर्ट भी जारी किया जा रहा है.
WATCH: The Yangtze River’s plunging water levels revealed a submerged island in the Chinese city of Chongqing and a trio of Buddhist statues on it that are believed to be 600 years old https://t.co/HFd16xNqmT pic.twitter.com/iKouZiZJi4
— Reuters Asia (@ReutersAsia) August 21, 2022