सार
Blackmailing: पति का दावा है कि पत्नी ने खुद की अश्लील वीडियो बनवाकर उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए. पति का कहना है कि पत्नी ने इसी वीडियो को लेकर दोबारा पैसे की मांग की. जब उसने और पैसे देने से इनकार किया तो पत्नी ने अपना वीडियो वायरल करवा दिया. अब पति सोशल मीडिया पर जानमाल की सुरक्षा को ले कर फरियाद कर रहा है.
Viral News : पति ने वीडियो जारी करके पुलिस से मदद मांगी है। पति के मुताबिक उसने पैसे देने से बना किया, तब पत्नी ने कहा यह तो मेरा ही स्वांग था, तुमसे पैसे ऐंठने का। वह साइबर एक्सपर्ट नहीं मेरा प्रेमी है। पैसे नहीं दिए तो पत्नी ने अपना ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर करवा दिया वायरल। अब पति है परेशान, क्योंकि उसके डेढ़ साल के बेटा है पत्नी के पास है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को आवेदन देते हुए हवेली खड़कपुर के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2019 में दलहटा जमालपुर के रहने वाले योगेंद्र साह की पुत्री मुस्कान के साथ हुई। दोनों से एक लड़का हंसराज है उम्र लगभग ढाई वर्ष है। मैं राजमिस्त्री का काम पटना में करता हूं। शादी के बाद मेरी पत्नी अपने प्रेमी सोनू एवं एक और प्रेमी राजू से मोबाइल पर बात करते रहती है। मोतिहारी का रहने वाले राजू ने मेरी पत्नी का अश्लील वीडियो मेरे मोबाइल पर भेजा और डेढ़ लाख रुपये मांग किया।
जब मैंने पत्नी से पूछा तो पत्नी ने कहा मुझसे गलती हो गई है। वह साइबर एक्सपर्ट है। वह डिलीट कर देगा। इसके लिए डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। मेरी गलती को माफ कर दीजिए। पति ने कहा कि मैंने समाज में इज्जत बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपए पत्नी को दे दिया। कुछ दिन बाद पत्नी ने कहा कि वीडियो डिलीट करने वाला 50 हजार रुपया और मांग रहा है। पत्नी 50 हजार रुपया के लिए जिद करने लगी। जब मैंने पैसे नहीं दिया तो मेरी ही पत्नी कह रही है कि मैंने जानबूझकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह स्वांग रचा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। बच्चे को लेकर चली गई।
पति बोला- मुझे और मेरे बेटे को बचाएं
पति दीपक के मुताबिक, उसकी शादी 2019 में मुस्कान नाम की एक युवती से हुई थी. दोनों से एक लड़का हंसराज है, जिसकी उम्र लगभग ढाई वर्ष है. दीपक पटना में राजमिस्त्री का काम करता है. दीपक ने पुलिस के लिए लिखे आवेदन में पूरी घटना बताई है और गुहार लगाई है कि उसे ऐसी पत्नी से मुक्ति दिलवाई जाए और उनके ढाई वर्ष के पुत्र को वापस दिलवाया जाए.
युवक ने पत्नी से पूछा तो उसने पहले कहा कि मुझसे गलती हो गई है, राजू ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया है। उसे डिलीट करने के लिए डेढ़ लाख रुपया मांग रहा है। मेरी गलती को माफ कर दीजिए। मैंने समाज में इज्जत बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपये पत्नी को दे दिया। कुछ दिन बाद पत्नी ने कहा कि वीडियो डिलीट करने वाला 50 हजार रुपया और मांग रहा है। पत्नी 50 हजार रुपया के लिए खूब जिद करने लगी तो गुस्से में पति ने कहा कि मेरे पास अब पैसे नहीं हैं। इस पर पत्नी कह रही है कि मैंने जानबूझकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह स्वांग रचा है और इसके बाद खुद अपने प्रेमी से फोन करके वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करवा दिया।
पति ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे ऐसी पत्नी से मुक्ति दिलवाया जाए तथा उनके पुत्र को वापस दिलवाए। उनके साथ इंसाफ किया जाए। इस संबंध में जमालपुर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन के आलोक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।