झारखंड में डायन बताकर 3 महिला समेत 4 को जबरन पिलाया मैला, गर्म लोहे से दागकर की पिटाई !

Witchcraft In Dumka

सार
झारखंड के दुमका में एक ही परिवार के चार लोगों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जादू-टोने का आरोप लगाकर तीन महिलाओं और एक पुरुष को गर्म लोहे की छड़ों से पीटा गया।

Jharkhand News : झारखंड के दुमका से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के अस्वारी गांव में अंधविश्वास में डायन बताकर 3 महिला समेत चार लोगों के साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उन्हें मलमूत्र पिलाया गया. फिर गर्म लोहे से पूरे शरीर को दागा गया.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अस्वारी गांव की रसी मुर्मू(55), सोनमुनी टुड्डू(47), श्रीलाल मुर्मू(40) और कोलो टुड्डू(45) को गांव के ही लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की. साथ ही सभी को मलमूत्र बोतल के जरिए जबरन पिलाया. इतने में भी उनलोगों का मन नहीं पसीजा तो लोहा गर्म कर दो लोगों के शरीर को बेरहमी से दागा.

सूचना पर पहुंची पुलिसः सरैयाहाट पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ रविवार को गांव पहुंचे. डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ना के शिकार चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद दो को बाहर रेफर कर दिया गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही ज्योतिन मुर्मू ने बैठक करके उन लोगों के खिलाफ षडयंत्र (villagers made women drink faeces) रचा. परिवार को डायन बताकर सबक सिखाने की बात कहकर वहां मौजूद ग्रामीणों को उकसाया. पीड़िता ने बताया कि ज्योतिन ने गांव वालों को भड़काया और कहा कि ये पूरा परिवार डायन बिसाही का काम करता है. इसके बाद मुनि सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुनील मुर्मू, उमेश मुर्मू, मंगल मुर्मू सहित कुछ लोगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की और इस पूरी घटना को अंजाम दिया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारीः इस मामले को लेकर (witchcraft In Dumka) सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही सभी को इलाज के लिए सीएचसी सरैयाहाट में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मामले में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें केस संख्या 71/22 है, जिसमें आईपीसी की धारा 448, 323, 325, 326A, 341, 307, 504, 506, 34 और 3/4 डायन प्रतिशेध अधिनियम अंकित किया गया है. कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News