Yamaha RX100: यामाहा दोबारा लॉन्च करेगी 90 के दशक की पॉपुलर बाइक, इंजन होगा दमदार

yamaha rx100

सार
यामाहा की आइकॉनिक RX100 का प्रोडक्शन 25 साल पहले बंद कर दिया गया था, लेकिन इस बाइक के पुराने मॉडल की डिमांड अब भी काफी ज्यादा है। यह देखते हुए कंपनी इसको बेहतर इंजन पावर के साथ लॉन्च करेगी।

Yamaha RX100: यामाहा की RX 100 के बारे में हमें ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं हैं. अपने समय की यह एक लीजेंडरी बाइक रह चुकी है. लोग इस बाइक को इतना पसंद करते थे की अभी तक यह बाइक आपको राइडर्स के पास अच्छे खासे कंडीशन में देखने को मिल जाएगी. यह बाइक अपने सेगमेंट में इतनी पावरफुल थी कि एक बार स्पीड पकड़ लेने के बाद इसे पकड़ पाना लगभग नामुमकिन था. इस बाइक की खासियत इसका डिजाइन और वजन था. यह बाइक अपनी इंजन कैपेसिटी की हिसाब से काफी हलकी थी जिस वजह से इसका पावर टू वेट रेश्यो काफी जबरदस्त हो जाता था. हाला ही में खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि Yamaha जल्द भारत में अपनी लीजेंडरी RX 100 को नये अवतार में लॉन्च करने की तयारी में है. अगर आप भी Yamaha की RX 100 बाइक को पसंद करते हैं और दोबारा इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.

Yamaha RX 100 कब होगी भारत मेंलॉन्च
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो Yamaha की यह नयी बाइक साल 2026 तक भारत में लॉन्च की जाएगी और यह एक पेट्रोल इंजन के साथ आने के बजाय एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी. जिस तरह देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड बढ़ती जा रही है Yamaha RX 100 को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लॉन्च किया जाना ही कंपनी के लिए एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है. वहीं अगर इस बाइक को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी तो इसे BS7 नॉर्म्स के साथ लॉन्च करना होगा. लेकिन हमें लगता है कि Yamaha की नयी RX 100 एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी. क्योंकि, साल 2026 तक देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड अभी की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News