सार
पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के विज्ञापनों से पहले ही यूजर्स काफी परेशान हैं और अब खबरें हैं कि 5 अनस्किपेबल एड्स देखने मिल सकते हैं.
Youtube Add Policy : लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग और शेयरिंग प्लेटफॉर्म Youtube पर रोज लाखों वीडियोज अपलोड किए जाते हैं और इससे कहीं ज्यादा वीडियोज देखे जाते हैं। जिन यूजर्स के पास यूट्यूब प्रीमियम का सबस्क्रिप्शन नहीं है, उन्हें वीडियोज के दौरान विज्ञापन दिखाए जाते हैं। पहले यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह फ्री था, लेकिन अब इसमें दिखने वाले विज्ञापनों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब वीडियो प्ले करने से पहले यूजर्स को पांच विज्ञापन तक देखने पड़ सकते हैं और नए बदलाव की टेस्टिंग शुरू की गई है।
यूट्यूब वीडियोज पर दिखने वाले विज्ञापनों को Skip करने का विकल्प अब तक यूजर्स को मिलता था, यानी कि वे कुछ सेकेंड्स विज्ञापन देखने के बाद स्किप पर टैप कर उसे हटा सकते थे। हालांकि, अब यूजर्स को कई विज्ञापन आखिरी तक देखने पड़ते हैं और स्किप का विकल्प नहीं मिलता। अब तक वीडियो शुरू होने से पहले यूजर्स को दो विज्ञापन दिखाए जाते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर पांच होने वाली है।
9to5Google की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि अब यूट्यूब वीडियोज देखने से पहले दो के बजाय पांच विज्ञापन तक दिखाए जाएंगे। परेशानी की बात यह है कि यूजर्स इन विज्ञापनों को स्किप नहीं कर पाएंगे। यानी कि उन्हें पांच विज्ञापन देखने के बाद ही वीडियो दिखाया जाएगा। यह बात अब ढेरों यूजर्स को परेशान कर रही है।
यूट्यूब ने कन्फर्म की बंपर ऐड्स दिखाने की बात
कई यूजर्स ने इस बदलाव से जुड़े स्क्रीनशॉट्स रेडिट और ट्विटर पर शेयर किए हैं। एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए यूट्यूब ने माना कि वह पांच विज्ञापन दिखा रही है, लेकिन ये बंपर ऐड्स हैं। बंपर ऐड्स 6 सेकेंड्स के होते हैं, यानी कि यूजर्स को कुल 30 सेकेंड्स तक विज्ञापन देखने होंगे, जिसके बाद वीडियो शुरू होगा।
प्रीमियम मेंबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए बदलाव
माना जा रहा है कि कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसकी प्रीमियम सेवा का सब्सक्रिप्शन लें। भारत में इसकी कीमत हर महीने 129 रुपये रखी गई है। हालांकि, बड़ी स्क्रीन पर ऐड-ब्लॉकर एक्सटेंशंस का इस्तेमाल करते हुए बिना विज्ञापन देखे यूट्यूब वीडियोज प्ले कर सकते हैं।