पटना : बिहार में इन दिनों यू-ट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी आम लोगों से लेकर सत्ता के गलियारे तक चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही कई राजनीतिक दलों की पैनी नजर भी इस मामले पर बनी हुई है. गिरफ्तारी के पहले से ही यह सूचना निस्पंदन कर सामने आ रही थी कि मनीष को किसी सफेदपोश की शह मिली हुई है. अब सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि आर्थिक अपराध इकाई की पूछताछ (EOU Interrogation To Manish Kashyap) में मनीष ने दो भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की बात कबूली है. साथ ही उसने इस मामले में उसने अपनी गलती स्वीकार की है.
EOU कर रही पूछताछः
तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा मामले में बिहार और तमिलनाडु पुलिस के साथ-साथ आर्थिक अपराध इकाई के लिए सिरदर्द बना राज्य का यू-ट्यूबर मनीष कश्यप अब पुलिस कस्टडी में है. उससे पूछताछ जारी है और कहा जा रहा है कि कोर्ट में पेश होने के बाद उसे तामिलनाडु पुलिस भी ट्रांजिट रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है. इन सब के बीच सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि मनीष ने EOU के समक्ष कई अहम खुलासे किये हैं.
भाजपा के बड़े नेताओं के नाम का हो सकता है खुलासाः
वहीं बताया जा रहा है कि पूछताछ में मनीष ने कुछ सफेदपोश और बीजेपी नेताओं से नजदीकी संबंध होने की बात भी कही है. वैसे अभी तक किसी का नाम स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है और न ही किसी अधिकारी ने आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने की पुष्टि की है. फिर भी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष ने पूछताछ में कई बड़े लोगों के नाम लिये है. इतना तो साफ हो चुका है कि अब मनीष की मुश्किलें बढ़ने वाली है. उसका जेल जाना तो निश्चित हो चुका है, लेकिन सजा कितनी सख्त होगी यह आगे की कार्रवाई और कोर्ट की सुनवाई पर निर्भर करेगा.